


17 फरवरी से 6 सप्ताह का प्रशिक्षण लेंगे
एडीएम जयवर्धन शर्मा के पास रहेंगे प्रभारी जिलाधिकारी
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के डीएम नवनीत पांडे सोमवार से मसूरी में 6 हफ्ते का प्रशिक्षण लेंगे। यह प्रशिक्षण 17 फरवरी से शुरू होगा। मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षु और सेवारत आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग अवधि का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के चलते डीएम पांडे 31 मार्च तक जिला मुख्यालय से बाहर रहेंगे। प्रशिक्षण अवकाश के दौरान चंपावत जिले की प्रशासनिक बागडोर अपर जिलाधिकारी जयवद्र्धन शर्मा के जिम्मे रहेगी।



