


डीएम नवनीत पांडे ने टनकपुर में पूर्णागिरि मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा की 15 मार्च से शुरू पूर्णागिरि मेला 15 जून तक चलेगा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। डीएम नवनीत पांडे ने कहा कि मां पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा प्रशासन की मुख्य प्राथमिकता है। उन्हें अधिक से अधिक बेहतर सुविधा दी जाए। इस काम में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 23 अप्रैल को टनकपुर तहसील सभागर में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए।
पाकिंग सहित अन्य सुविधाओं के नाम पर लूट खसोट करने वालों पर तत्काल और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने शटल सेवाओं का संचालन नियमित रूप से करने को कहा, ताकि श्रद्धालुओं को आवाजाही में कोई कठिनाई न हो। पूर्णागिरि मेला मार्गों पर तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वन्य जीवों से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को हाथियों के मूवमेंट पर निगरानी रखने को कहा। डीएम ने सभी विभागों से आपसी समन्वय और समयबद्धता के साथ उत्तरदायित्वों को पूरा करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस, मेडिकल यूनिट की व्यवस्था चौबीसों घंटे सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही बिजली-पानी, और रात में पथ प्रकाश की निर्बाध आपूर्ति के साथ मेला क्षेत्र की स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 15 मार्च से शुरू पूर्णागिरि मेला 15 जून तक चलेगा। बैठक में SDM आकाश जोशी, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह बिष्ट, लोनिवि के EE मोहन चंद्र पलडिय़ा, ARTO सुरेंद्र कुमार, जिला खनन अधिकारी चित्रा जोशी, शारदा रेंज की एसडीओ शालिनी जोशी, सुलभ इंटरनेशनल से विकास सिंह, रमेश सिंह आदि मौजूद थे।


