


निष्प्रयोज्य सामग्री को मानक के अनुसार निस्तारित करने के निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने निर्वाचन कार्यालय भवन में EVM ( इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन), VVPT (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) वेयर हाउस का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वेयर हाउस में सुरक्षात्मक दृष्टि से लगाए गए CCTV कैमरे, अग्निशमन यंत्रों, अलार्म सिस्टम के संचालन का भी निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी पांडे ने निरीक्षण के दौरान पुराने निष्प्रयोज्य सामग्री को मानक के अनुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ADM जयवर्धन शर्मा, SDM अलकेश नौडियाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र आर्या मौजूद थे।


