पत्रकारों को I-CARD देगा सूचना विभाग…DM ने दिए निर्देश

चंपावत में जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति की बैठक देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर के मीडिया सेंटर का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा। डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में 6 जुलाई को हुई जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति की बैठक में बताया गया कि TROMA CENTER के पास वाली जगह को मीडिया सेंटर के लिए चयनित किया गया है। यह भूमि सूचना विभाग को हस्तांतरित हो चुकी है। इसमें शुरुआती दो तल में नगरपालिका का कम्मायुनिटी हाँल बनाया जाएगा। जबकि इसके ऊपर के दो तल में मीडिया सेंटर बनेगा।

पत्रकार सदस्यों ने जिले के मीडिया प्रतिनिधियों को वीआईपी कवरेज सहित कई महत्वपूर्ण कवरेज में होने वाली दिक्कतों को उठाया। जिस पर डीएम नवनीत पांडे ने कवरेज में होने वाली असुविधाओं को दूर करने के लिए कवरेज पास और मीडिया कर्मियों को स्थाई परिचय पत्र बनाने के जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए। सदस्य सचिव जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी ने बताया कि पत्रकारों के उत्पीड़न का जिले में कोई भी मामला नहीं है। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, समिति के पत्रकार सदस्य चंद्रबल्लभ ओली, हरीश चंद्र पांडे मौजूद थे।

error: Content is protected !!