जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक में दिए निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत। डीएम नवनीत पांडे ने अक्रियाशील आधार किट के संचालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने UIDAI बनाने के निर्देश दिए।
चंपावत कलक्ट्रेट सभागार में को डीएम ने जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि जिले के रजिस्ट्रार और विभागों के पास वर्तमान में कुल 72 आधार मशीनें हैं। लीड बैंक मैनेजर अमर सिंह ग्वाल ने बताया कि तीन आधार किट बॉब, ग्रामीण बैंक और यूनियन बैंक में है। चंपावत पोस्ट ऑफिस, लोहाघाट और बाराकोट में आधार किट है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 80 में से 36 डाकघरों में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार पंजीकरण किया जाता है। बताया कि बाराकोट बीआरसी, पाटी बाल विकास कार्यालय, पालिका चम्पावत व लोहाघाट में एक-एक आधार किट हैं। डीएम ने सहकारी समितियों, पीएचसी और आयुर्वेदिक अस्पताल के अक्रियाशील किट को CSCVLE के जरिए संचालित करने को प्रशासन और CSCSPV के बीच MOU का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम सदर सौरभ असवाल, सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट, एलबीएम अमर सिंह ग्वाल, ई-डिस्टिक मैनेजर तनुज सिंह रावल आदि मौजूद थे।