लोहाघाट के शाखा प्रबंधक को दिया ज्ञापन, 1 अक्टूबर से पुरानी पालिसियों के स्थान पर नई पालिसी लागू, धारकों के लिए बीमा राशि प्रीमियम में वृद्धि, बोनस के रेट भी किए कम, 1 लाख रुपये की पालिसी भी बंद कर दी गई बंद. देवभूमि टुडे.
चंपावत/लोहाघाट। LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) के अभिकर्ताओं ने निगम प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ नाराजगी जताई है। इसे लेकर उन्होंने लोहाघाट शाखा के प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। प्रबंधन की ओर से लिए गए नए निर्णयों को हितों को प्रभावित करने वाला बताते हुए वापस लेने की मांग की। लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन आफ इंडिया के बैनरतले और शाखा अध्यक्ष धर्मेश सगटा के नेतृत्व में अभिकर्ताओं ने शाखा प्रबंधक मनीष कौशिक को ज्ञापन सौंपा। कहा कि प्रबंधन ने 1 अक्टूबर से पुरानी पालिसियों को बंद कर नई पालिसी लागू कर दी है। इनमें धारक के लिए बीमा राशि प्रीमियम में वृद्धि कर दी गई है। बोनस के रेट भी कम कर दिए गए हैं। 1 लाख रुपये की पालिसी को भी बंद कर दिया गया है। कहा कि प्रबंधन के निर्णय से एजेंटों और पालिसी धारकों को नुकसान होगा। अभिकर्ताओं ने नए निर्णयों को वापस लेने की मांग की है।बृहस्पतिवार को ज्ञापन देने वालों में सचिव नरेश सिंह पुजारी, कोषाध्यक्ष दीपक बोहरा, केएन पंत, नवीन पांडे, सुरेंद्र सामंत आदि शामिल थे।