


नि:शुल्क व बेरोकटोक टैक्सियों के संचालन की मांग, जिला पंचायत पर हाईकोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करने का भी लगाया आरोप, मेले के नोडल अधिकारी ने कहा कि शटल सेवा को छोड़ किसी भी कार-जीप से नहीं लिया जा रहा कोई शुल्क
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन ने ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर के बीच निःशुल्क और बेरोकटोक टैक्सियों के संचालन की मांग की है। इसे लेकर यूनियन ने 4 अप्रैल को एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन कुमार ने टैक्सी चालक और स्वामियों की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्णागिरि मेले में ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक चलने वाले टैक्सी का संचालन ठेके के जरिए जिला पंचायत करती है और इसके एवज में शुल्क वसूलती है। एसोसिएशन ने इसका विरोध करते हुए हाईकोर्ट में वाद भी दायर किया था। टैक्सी यूनियन का कहना है कि उसके दावे को सही ठहराते हुए ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर के बीच चलने वाली टैक्सियों से शुल्क नहीं लेने और मामले पर नजर रखने के लिए ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक CCTV कैमरे लगाने के जिला पंचायत को आदेश दिए थे। यूनियन का कहना है कि अभी भी ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर के बीच चलने वाली टैक्सियों से शुल्क लिया जा रहा है। ज्ञापन में यूनियन ने जिला पंचायत पर आदेशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है।
वहीं पूर्णागिरि मेले के नोडल अधिकारी और जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह का कहना है कि पंचायत अदालत के आदेश का पालन कर रहा है। पंचायत ना तो किसी भी प्राइवेट वाहन से और नहीं दूसरे प्रदेशों या अन्य जिलों की कार-जीपों से किसी तरह का शुल्क वसूल रहा है। सिर्फ ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क पर शटल सेवा दे रही 75 टैक्सियों से शटल शुल्क ले रहा है। इसके लिए पंचायत ने बाकायदा निविदा निकाली थी।


