


चंपावत और लोहाघाट मास्टर प्लान पर हुई चर्चा
सार्वजनिक परिवहन सिस्टम को मजबूत करने पर विचार मंथन
देवभूमि टुडे
चंपावत। डीएम नवनीत पांडे ने सार्वजनिक परिवहन सिस्टम को मजबूत करने के लिए की जरूरत पर जोर दिया।
डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में ड्राफ्ट मास्टर प्लान फॉर चंपावत एवं लोहाघाट @2041 को लेकर 3 अप्रैल को कलक्ट्रेट में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने वर्तमान सड़कों एवं प्रस्तावित रोडों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में यातायात की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। साथ ही उन्होंने पार्किंग स्पॉट, बस स्टेशनों और सार्वजनिक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था पर मंत्रणा की।इन आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मास्टर प्लान के विभिन्न बिंदुओं पर मंथन किया गया। डीएम ने संबंधित विभागों को जन सुविधाओं और पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए योजना तैयार करने को कहा। बताया गया कि ड्राफ्ट तैयार होने के बाद इसे सार्वजनिक किया जाएगा और नागरिकों के सुझाव भी लिए जाएंगे। इसका मकसद विकास योजनाओं को और अधिक प्रभावी एवं जनोपयोगी बनाया जा सके। बैठक में एडीएम जयवर्धन शर्मा, वर्चुअल माध्यम से प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।


