11 सितंबर की मूसलाधार बारिश से हुआ है भारी नुकसान, 13 दिनों से विद्यालय रौसाल में रह रहे हैं आपदा प्रभावित 17 परिवार
देवभूमि टुडे
चंपावत। लोहाघाट विकासखंड के सीमांत कमलेड़ी ग्राम पंचायत के सिरोड़ी गांव के आपदा प्रभावितों ने विस्थापन की मांग की है। बीते 13 दिनों से राजकीय प्राथमिक विद्यालय रौसाल में रह रहे आपदा प्रभावित 17 परिवारों के लोगों ने छोटे छोटे बच्चों के साथ कलक्ट्रेट पहुंच डीएम को ज्ञापन सौंप कर सुरक्षित विस्थापन की मांग उठाई है।
ग्रामीणों का कहना था कि 11 सितंबर से 13 सितंबर तक हुई मूसलाधार बारिश से आए भूस्खलन से सिरोड़ी गांव पूरी तरह से खतरे की जद में आ गया। प्रशासन के निर्देश पर प्रभावित सभी 17 परिवारों को अस्थाई रूप से प्राथमिक विद्यालय रौसाल में ठहराया गया है। जहां स्कूल खुलने के कारण प्रभावित परिवारों को दिक्कत झैलनी पड़ रहा है। भू वैज्ञानिक की रिपोर्ट में भी गांव में रहना खतरनाक बताया गया है। ऐसे में प्रभावितों को अपनी ही ग्राम पंचायत की बेनाप भूमि अथवा गांव में किसी अन्य सुरक्षित जगह विस्थापित किया जाए। डीएम को ज्ञापन देने वालों में मोहन राम, चरन राम, मनोहर राम, पुष्कर राम, दीवान राम, मदन राम, कमला देवी, चंद्री राम आदि प्रभावित शामिल थे।