शराब की 4 नव सृजित दुकानें खुलना मुश्किल…दूसरी बार भी नई आया कोई आवेदन

25 मार्च को फिर से होगी लॉटरी की प्रक्रिया
कांग्रेस के पूर्व MLA हेमेश खर्कवाल शराब की नई दुकानों का कर रहे हैं विरोध
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले की नव सृजित चार दुकानों की लॉटरी दूसरी बार भी नहीं हो सकी। जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल साह ने बताया कि आज 24 मार्च को दूसरी बार लॉटरी होनी थी, लेकिन एक भी आवेदन नहीं आने से लॉटरी नहीं हो सकी। कल 25 मार्च को फिर से लॉटरी की प्रक्रिया होगी। शराब की इन चार (तल्लादेश के मंच में देशी व विदेशी, बोतड़ी में विदेशी और वालिक में नई देशी शराब) दुकानों से 177511684 रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा गया है। वहीं चंपावत जिले में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए चंपावत जिले की 15 शराब की दुकानों का नवीनीकरण हुआ है।
चंपावत जिले में प्रस्तावित चार नव सृजित शराब की दुकानों का कांग्रेस विरोध कर रही है। इसे लेकर 22 मार्च को चंपावत के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला आबकारी अधिकारी से मुलाकात कर दुकान खोले जाने का विरोध किया था। कांग्रेस का कहना है कि दूरदराज के गांवों में शराब की दुकान खोले जाने से न केवल क्षेत्र में शराबखोरी को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवा पीढ़ी के भटकाव का खतरा भी बढ़ेगा।

जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल साह।
error: Content is protected !!