धौनी का धमाल…चंपावत के सागर ने क्रॉसकंट्री में किया कमाल

रानीखेत में हुई अंतरमहाविद्यालयी क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता में 35.60 मिनट में पूरी की दौड़, 10 किमी की दौड़ रहे नंबर ONE, चंपावत परिसर के सागर के अलावा पंकज बोहरा व उषा थ्वाल राष्ट्रीय स्तर की विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिनिधित्व

देवभूमि टुडे

चंपावत/रानीखेत। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की रानीखेत में 23 अगस्त को हुई अन्तरमहाविद्यालयी क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता में चंपावत कैंपस का दबदबा रहा। कैंपस के सागर धौनी ने 10 किलोमीटर क्राँसकंट्री में कमाल किया। उन्होंने इस दूरी को महज 35.06 मिनट में पूरा कर पहला स्थान हासिल किया। इसी के साथ सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के इतिहास में चंपावत परिसर ने इतिहास बनाया।
चंपावत के क्रीड़ा प्रभारी हनुमंत ओली ने बताया कि पुरुष वर्ग में सागर धौनी के अलावा पंकज बोहरा ने 38 मिनट में दौड़ पूरी कर चौथा स्थान हासिल किया। वहीं महिला वर्ग में उषा थ्वाल ने 52 मिनट में दौड़ पूरी कर पांचवां स्थान प्राप्त किया। चंपावत कैंपस के निदेशक डॉक्टर नवीन भट्ट ने बताया कि अब ये तीनों छात्र -छात्राएं राष्ट्रीय स्तर की विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में एसऐसजे विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उम्दा प्रदर्शन से चंपावत परिसर में जश्न

चंपावत। क्राँसकंट्री में छात्र-छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन से चंपावत परिसर में जश्न का आलम है। शिक्षकों, छात्रों सहित तमाम लोगों ने इन छात्र-छात्राओं की पीठ थपथपाई है। परिसर के निदेशक डॉक्टर नवीन चंद्र भट्ट ने छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए आगे भी इस प्रदर्शन को दोहराने की नसीहत दी है। उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं और टीम मैनेजर डॉ. गजदीप कुमार को भी बधाई दी है। परिसर से क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता में पहली बार छात्र-छात्राओं का विश्वविद्यालय स्तर पर चयन हुआ है। परिसर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर भवान सिंह, कुलानुशासक डॉ रवि शंकर जोशी, प्राध्यापक रिचा तिवारी, लीलावती नितवाल, अभिषेक मनीष, विनोद चंद्र जोशी, विपुल तोमर, अमित कश्यप, मोहित खर्कवाल, विनोद सार्की, रमेश राम, लता राणा आदि ने छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दी हैं।

error: Content is protected !!