सड़क सुधारीकरण की स्वीकृति पर भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने किया खुशी का इजहार
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत से 13 किलोमीटर दूर धौन से दियूरी सड़क संवरेगी। PMGSY (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के चंपावत डिवीजन के अंतर्गत धौन-दियूरी सड़क को 1110.68 लाख रुपये से सुधारा जाएगा। 14.104 किलोमीटर लंबी इस सड़क का डेढ़ दशक पूर्व निर्माण हुआ था। इस सड़क की मरम्मत और सुधारीकरण से क्षेत्र की ग्रामीण आबादी को फायदा होगा।
सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं पर तेजी से काम कराया जा रहा है। इस मौके पर निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य सुंदर सिंह बोहरा, भाजपा धूरा मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश महाराना, सुरेश जोशी, दीपा जोशी, अंबादत्त फुलारा, बालम सिंह, गोविंद सिंह, प्रवीन नेगी, पीतांबर तिवारी के अलावा PMGSY के अधिकारी आदि मौजूद थे।