
रविवार को 25 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया
मां पूर्णागिरि धाम का मेला 15 जून को संपन्न होगा
देवभूमि टुडे
चंपावत/मां पूर्णागिरि धाम। कुछ समय श्रद्धालुओं की आमद कम होने के बाद अब फिर से मां पूर्णागिरि धाम में भारी भीड़ उमड़ रही है। मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि आज 8 जून को भी 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने देवी मां के दर्शन किए। भारी भीड़ के चलते मेला क्षेत्र में चहलपहल बढऩे के साथ ही कारोबारी गतिविधियों में भीे तेजी आ रही है। लेकिन वहीं सरकारी मेले का काउंट डाउन शुरू हो गया है। मेले की अवधि पूरी होने में अब बस एक हफ्ता बाकी है। ऐसे में तीर्थ यात्रियों के लिए जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर संशय है।
15 मार्च से शुरू सरकारी मेला 15 जून को संपन्न होगा। मई के अधिकांश समय उत्तर प्रदेश में खेती और भीषण गर्मी के चलते श्रद्धालुओं की आमद कम रही। लेकिन अब जून में फिर से धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या में तेजी आई है। रविवार को 25 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने देवी दर्शन किए हैं। रात के अलावा दिन के वक्त भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही से मेला क्षेत्र में चहलपहल बढ़ने के साथ कारोबार में भी इजाफा हो रहा है।



The ad is displayed on the page
current post: जय माता दी…पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब, ID: 39640
Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Placement: After Content (after-content)
Find solutions in the manual
