रेल विभाग के इज्जतनगर मंडल ने जारी की अधिसूचना
पहली अप्रैल से शुरू होगी रेल सेवा
टनकपुर से दोपहर 2.30 बजे और कासगंज सुबह पांच बजे रवाना होगी
देवभूमि टुडे
चंपावत/इज्जतनगर। मां पूर्णागिरि मेले में रेल विभाग कासगंज-टनकपुर-कासगंज रेल का संचालन करेगा। इज्जनगर मंडल की रेल प्रबंधक रेखा यादव के मुताबिकये रेल सेवा पहली अप्रैल से शुरू होगी। इस आशय की रेल विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
12 कोच वाली यह ट्रेन कासगंज से सुबह पांच बजे रवाना होगी। रेल पूर्वान्ह 11.55 बजे टनकपुर पहुंचेगी। टनकपुर से यह रेल दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर रात 9.45 बजे कासगंज पहुंचेगी। कासगंज से टनकपुर के बीच कुल 31 स्टॉपेज होंगे। इज्जनगर मंडल की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कासगंज-टनकपुर-कासगंज रेल सेवा का संचालन पहली अप्रैल से अगले आदेश तक किया जाएगा। इस रेल सेवा से उत्तर भारत के विख्यात मां पूर्णागिरि धाम मेले के श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। किफायती किराये के साथ वे सुविधाजनक सफर कर सकेंगे।