पूर्णागिरि में उमडे़ श्रद्धालु…शारदा बैराज पर जाम

रविवार की छुट्टी की वजह से श्रद्धालुओं का सैलाब, शारदा बैराज पर कई बार जाम
पूर्णागिरि दर्शन के बाद बड़ी संख्या में तीर्थयात्री कर रहे नेपाल ब्रहमदेव सिद्धधाम
देवभूमि टुडे
चंपावत/मां पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम मेले के शुभारंभ के साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ना शुरू हो गए हैं। 15 मार्च से शुरू मेले में दूसरे दिन 16 मार्च शाम तक 70 हजार से अधिक श्रद्धालु देवी दर्शन कर चुके है। भारी भीड़ के चलते सिद्ध धाम के रास्ते में पड़ने वाले टनकपुर शारदा बैराज मार्ग में कई बार कुछ-कुछ देर के लिए जाम की नौबत आई। श्रद्धालुओं को आवाजाही में दुश्वारी झेलनी पड़ रही है।
मां पूर्णागिरि धाम का सरकारी मेला होली बाद 15 मार्च से शुरू हुआ, मेला 15 जून तक चलेगा। भारी भीड़ के चलते पूर्णागिरि के मुख्य मंदिर में श्रद्धालुओं को खासा इंतजार करना पड़ रहा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी का कहना है कि मेले की व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए मंदिर समिति प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रही हैं। साथ ही समिति के स्वयंसेवक भी मेले में हाथ बंटा रहे हैं। अलबत्ता अभी मेला क्षेत्र में जरूरत की अपेक्षा सुरक्षा बंदोबस्त की कमी है।
मान्यता है कि पूर्णागिरि देवी दर्शन के बाद सिद्धबाबा के दर्शन करने की परंपरा है। इसके मद्देनजर भारी संख्या में सीमा पर शारदा बैराज से आवाजाही हुई। यहां वाहनों और पैदल कलने वाले राहगीरों के चलते आज दिनभर कई बार जाम की नौबत आई। पुलिस के मुताबिक जाम से बचने और सुचारू आवाजाही के लिए पुलिस जरूरी बंदोबस्त कर रही है।

error: Content is protected !!