कालीमंदिर के पास हो रही भागवत कथा में पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बाल व्यास का किया अभिवादन, 21 मई को हवन एवं पूर्णाहुति के बाद दोपहर एक बजे से भंडारा होगा, सिद्धवनी फुटलिंग मंदिर की शिव कथा सुनने के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। बाल व्यास कपिल देव महाराज ने कहा कि कलयुग में भागवत कथा ही मनुष्य के उद्घार का मार्ग दिखाती है। मां पूर्णागिरि धाम में टेड़ीपुलिया काली मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में उन्होंने कहा कि भागवत कथा की सीख जीवन का रूपांतरण करने के साथ समाज में सकारात्मक नजरिया देता है। भजनों के अलावा पुष्प होली खेली गई।
पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बाल व्यास कपिल देव महाराज को चुनरी ओढ़ाकर अभिनंदन किया। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। कलश यात्रा के साथ 14 मई से शुरू भागवत कथा में 20 मई को हजारों दीपों से आरती होगी। 21 मई को हवन एवं पूर्ण आहुति के बाद दोपहर एक बजे से भंडारा होगा। कथा में मुख्य यजमान पंडित प्रकाश तिवारी, मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष पंडित नवीन तिवारी, महेश चंद्र पांडे, रमेश तिवारी, बिशन दत्त तिवारी, कमलापति पांडे, हेम तिवारी, काली मंदिर के थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
वहीं चंपावत के कालूखाड़ ग्राम सभा के सिद्धवनी फुटलिंग मंदिर में जारी शिव कथा में रविवार को एक हजार से अधिक भक्त पहुंचे। कालूखाड़, मैरौली, तोला, पातल, गड़कोट, मानर बड़पास, मुगतोला, गूठगरसाड़ी, खर्क, नरियाल गांव, तपनीपाल, सुजानगांव, मेहरागांव सहित तमाम गांव से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की। वृंदावन के कथावाचक अजय कृष्ण महाराज ने कहा कि जिस मनुष्य में ज्ञान नहीं है, वे पशु के समान हैं। उन्होंने भक्ति के महत्व पर भी प्रकाश डाला। कथा वाचन में पुजारी प्रयाग दत्त पंगरिया, नवीन पंगरिया, जगदीश पंगरिया, सतीश जुकरिया, गोविंद पंगरिया, बलदेव पंगरिया, प्रकाश पंगरिया, महेश पंगरिया, हरिशंकर महाराज, जमुना गिरी महाराज आदि सहयोग दे रहे हैं। सोमवार को भंडारा होगा।