2024 के आखिरी लम्हों को यादगार बना रहे श्रद्धालु…फूल मालाओं से सजा पूर्णागिरि मंदिर

श्रद्धा के धाम आने वालों में ज्यादातर युवा
यात्रियों के लिए की गई है सभी जरूरी व्यवस्थाएंः समिति अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। साल 2024 के अंतिम दिन के अखिरी लम्हों को यादगार बनाने के साथ 2025 का पहला सूर्योदय देवी के धाम से निहारने के लिए बड़ी संख्या में युवा, छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोग मंगलवार दोपहर से मां पूर्णागिरि देवी के दरबार में उमड़ने लगे। मंगलवार रात तक
5 हजार से अधिक लोगों ने दर्शन किए। नए साल के लिए मुख्य मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया है। सुरक्षा सहित मंदिर की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि समिति और प्रशासन ने यात्रियों के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की है। दोपहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवी के धाम में पहुंचना शुरू हो गए थे। धाम पहुंचने वाले ज्यादातर लोग नए साल के पहले दिन बुधवार तड़के से देवी दर्शन करेंगे।
वैसे साल के अंतिम दिन 5 हजार लोगों ने दर्शन किए। ज्यादातर श्रद्धालु उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग जगहों से आए हुए हैं। देवी धाम में कल पहली जनवरी की रात को ही दर्शन हो सकेंगे। पुलिस और प्रशासन ने पार्किंग सहित अन्य पुख्ता व्यवस्था का दावा किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज राणा का कहना है कि सुरक्षा के लिए बूम, ठुलीगाड़, भैरवमंदिर, काली मंदिर और मुख्य मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

error: Content is protected !!