उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के 28 साल के श्रद्धालु विनोद ने परिजनों संग किए थे देवी दर्शन
देवभूमि टुडे
चंपावत/मां पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए परिवार संग आए एक श्रद्धालु की देवी दर्शन के कुछ देर बाद मौत हो गई। धाम से लौटते वक्त पैराफिट से सड़क पर गिरने से बुरी तरह चोटिल श्रद्धालु की टनकपुर अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हुई। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डांक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि विनोद (28) पुत्र सूबेदार, निवासी जटपुरा, थाना पिहानी, हरदोई (उत्तर प्रदेश) अपनी पत्नी और परिवार के कुछ अन्य लोगों के साथ मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन के लिए अए थे। शनिवार की रात को पूरे परिवार ने दर्शन किए। दर्शन करने के बाद विनोद परिवार सहित वापस टनकपुर को जा रहे थे। इसी बीच टुन्यास क्षेत्र में वह आराम करने के लिए एक पैराफिट में बैठ गए। एकाएक चक्कर आने से वह औंधे मुंह सड़क पर गिर गए। इस घटना से हतप्रभ परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से टनकपुर अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। डाक्टर मोहम्मद उमर ने श्रद्धालु विनोद को मृत घोषित कर दिया। डा. उमर ने बताया कि चक्कर आने के बाद सड़क पर गिरने से विनोद के सिर पर अत्यधिक चोट लगने से मौत हुई है। पंचनामा भरकर पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।