श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मौत…साथियों संग पूर्णागिरि आया था श्रद्धालु

मुरादाबाद का रहने वाला है मृतक शेष कुमार शर्मा
भैरव मंदिर के पास बिगड़ी तबीयत, टनकपुर पहुंचने से पहले दम तोड़ा
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन के लिए जा रहे एक श्रद्धालु की भैरव मंदिर के पास एकाएक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। मौत की वजह ह्दय गति रूकने से होना बताया गया है। टनकपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव साथ आए श्रद्धालु को सौंप दिया गया।
उत्तर प्रदेश सरथल मुरादाबाद जिले के शेष कुमार शर्मा (57) पुत्र रामकुमार शर्मा 13 अप्रैल को अपने साथियों के साथ मुरादाबाद से अपने वाहन से मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन के लिए आए थे। साथी अनिल कठोरिया, विशाल और रामगोपाल के मुताबिक ठुलीगाड़ में वाहन पार्क कर वे चारों पैदल ही भैरव मंदिर पहुंचे। भैरव मंदिर के पास शेष कुमार ने तबीयत खराब होने की बात कही। साथी उन्हें इलाज के लिए तुरंत ही भैरव मंदिर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने टनकपुर उप जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एंबुलेंस में इलाज के लिए शेष कुमार ने दम तोड़ दिया। डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि श्रद्धालु के छाती में दर्द था। उनकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम करने के बाद शव उनके साथियों को सौंप दिया गया।

शेष कुमार शर्मा। (फाइल फोटो)
error: Content is protected !!