रक्तरंजित खत…पूछ रहे छात्र क्या है उनकी खता?

देवीधुरा के आदर्श राजकीय डिग्री कॉलेज के छात्र PG की कक्षाएं शुरू करने और स्नातक में तीन नए विषयों को खोलने की कर रहे हैं मांग
छात्रशक्ति ने खून से लिखा ज्ञापन मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और राज्यपाल को भेजा
देवभूमि टुडे
चंपावत/देवीधुरा। राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर छात्रों ने आज खून से खत लिखा। राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री को भेजे पत्र में छात्रों ने कॉलेज में विषयों की कमी का हवाला दिया है। कहा है कि खून से लिखा यह पत्र उनकी पीड़ा और भविष्य की पुकार है। पत्र में लिखा गया है कि हमने स्याही नहीं, अपने खून से लिखा है ताकि गर्वनर, मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री हमारे दर्द को समझें। ये संघर्ष शिक्षा के अधिकार और क्षेत्र के युवाओं के भविष्य के लिए है। साथ ही मांगों के पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
महाविद्यालय में PG की कक्षाएं शुरू करने तथा स्नातक स्तर पर इतिहास, भूगोल और शिक्षा शास्त्र विषयों को खोलने की मांग को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक सुदीप चम्याल के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं 27 अगस्त से आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों ने कहा कि इन दो मांगों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन के स्वरूप को बदला जाएगा। छात्रों ने कहा कि आंदोलन पूरी तरह अनुशासित और लोकतांत्रिक है। अगर मांगों की अनसुनी हुई तो आंदोलन को तेज करने की बात कही गई है।

error: Content is protected !!