आंदोलनकारी छात्रों ने मानव श्रृंखला बना दिखाई एकजुटता

देवीधुरा के आदर्श राजकीय डिग्री कॉलेज के छात्र PG की कक्षाएं शुरू करने और स्नातक में तीन नए विषयों को खोलने की मांगों को लेकर 27 अगस्त से कर रहे हैं आंदोलन
देवभूमि टुडे
चंपावत/देवीधुरा। राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) की स्थानीय इकाई के तत्वावधान में 27 अगस्त से शुरू छात्रों का आंदोलन अब तक बेनतीजा है। छात्रों की मांगों को लेकर अब तक कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल सका है। आज 13 अगस्त को भी धरना जारी रहा। वहीं छात्रों ने एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए मानव श्रृंखला बनाई। इससे पूर्व छात्रों ने शासन-प्रशासन की नजर उतारने की रस्म पूरी करने की बात कही।
PG की कक्षाएं शुरू करने और स्नातक में तीन नए विषयों को खोलने की मांग कर रहे छात्रों ने तीन दिन तक कॉलेज में तालाबंदी की और 9 सितंबर को अपने खून से मांगों से संबंधित खत राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री को भेजा था। देवीधुरा महाविद्यालय में PG की कक्षाएं शुरू करने तथा स्नातक स्तर पर इतिहास, भूगोल और शिक्षा शास्त्र विषय को खोलने की मांग को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक सुदीप चम्याल के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं 27 अगस्त से आंदोलन कर रहे छात्रों ने कहा कि मांगों पर ठोस कारवाई के बाद ही आंदोलन वापस लिया जाएगा।

error: Content is protected !!