देवीधुरा के बगवाल मेले का श्रीगणेश…11 दिनी मेले का केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने किया शुभारंभ

काठगोदाम-पंचेश्वर सड़क को चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देंगेःअजय, छोलिया नृत्य और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक छटा बिखेरी, मां बाराही धाम में 19 अगस्त को होगी बगवाल

देवभूमि टुडे

चंपावत/देवीधुरा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि मां वाराही धाम देवीधुरा मेले से चंपावत जिले को देश और दुनिया में पहचान मिल रही है। लोक आस्था और विरासत के इस अदभुत मेले से पर्यटन, धार्मिक पर्यटन के विस्तार के साथ ही रोजगार-स्वरोजगार के नए अवसर बढेंगे। ऐतिहासिक बगवाल मेले के देवीधुरा मंदिर परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय की अध्यक्षता में 16 अगस्त को हुए शुभारंभ में मंत्री ने कहा कि मेले को और अधिक भव्य रूप देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। मंत्री ने मंदिर समिति की मांग पर काठगोदाम-पंचेश्वर सड़क को चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देने का ऐलान किया।

शुक्रवार को इससे पूर्व मंत्री अजय टम्टा ने प्रवेशद्वार पर रिबन काट कर 11 दिनी मेले का औपचारिक शुभारंभ किया। मेला 26 अगस्त तक चलेगा। छोलिया नृत्य के अलावा स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक छटा बिखेरी। देवीधुरा स्टेशन बाजार होते हुए मंदिर परिसर तक छोलिया नृत्य के साथ शोभा यात्रा निकाली। पीठाचार्य पंडित कीर्ति बल्लभ जीशी, मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि राजकीय मेले का दर्जा मिलने के बाद मेले को और भव्य रूप दिया गया है। श्रद्धालुओं को सभी सुविधाओं को देने के लिए समिति भरपूर प्रयास कर रही है। मंदिर समिति के दीप सिंह बिष्ट, हयात सिंह बिष्ट के संचालन में हुए समारोह में अतिथियों का स्वागत किया गया। बगवाल मेले के लिए मां वाराही धाम मंदिर को फूलों से सजाया गया है। मेले का मुख्य आकर्षण फूल और फलों
से होने वाली बगवाल रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को खेली जाएगी। संस्कृत महाविद्यालय के आचार्यों के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने वेद मंत्रोच्चार कर स्तुति की गई। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने मां बाराही के दरबार में शीश नवाजा। श्रद्धालुओं ने मां बाराही, हनुमान मंदिर, मुचकुंद ऋषि आश्रम और भीम शिला के दर्शन किए।
सांगी पूजन के साथ धार्मिक अनुष्ठान का श्रीगणेश
चंपावत/देवीधुरा। बगवाल के शुभारंभ से पूर्व शुक्रवार सुबह मां वाराही देवी मंदिर में सांगी पूजन के धार्मिक अनुष्ठान का श्रीगणेश हुआ। पीठाचार्य पंडित जोशी के मंत्रोच्चार से सांगी पूजन कार्यक्रम शुरू हुआ। पूजन में लमगडिय़ा खाम, गहड़वाल खाम, वालिक और चम्याल खाम के प्रतिनिधि मौजूद रहे। मंदिर समिति ने उठाई ये मांगः काठगोदाम-पंचेश्वर सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा। पनिया-रीठाखाल सड़क, रिखौली-गरसाड़ी सड़क, सिमलखेत-छिलकाछीना सड़क निर्माण, देवीधुरा के आदर्श राजकीय डिग्री काँलेज में स्नातकोत्तर कक्षाओं का संचालन, देवीधुरा एलोपैथिक अस्पताल का उच्चीकरण, देवीधुरा जीआईसी में भावन निर्माण, संस्कृत महाविद्यालय में निशुल्क आवासीय भवन निर्माण, रीठाखाल में ग्रामीण बैंक की शाखा व एटीएम।
विभागीय स्टॉल लगे चंपावत/देवीधुरा। बगवाल मेले के उद्घाटन के साथ ही विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाए। उरेडा, बैंक, एसबीआई आरसेटी, कृषि, भेषज, सहकारिता, समाज
कल्याण, ग्राम्य विकास विभाग ने स्टॉल के जरिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। कई स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी।
ये लोग मौजूद थे: पाटी की ब्लाँक प्रमुख सुमनलता, जिला पंचायत सदस्य सीमा विश्वकर्मा, मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष हयात सिंह बिष्ट, खीम सिंह लमगडि़या, रोशन लमगडिय़ा, जगदीश सिंग्वाल, लक्ष्मी दत्त जोशी, राजेश बिष्ट, गंगा सिंह चम्याल, दीपक बिष्ट, बद्री सिंह बिष्ट, ईश्वरी सिंह बिष्ट, राकेश सिंह, चंदन सिंह बिष्ट, दीपक चम्याल, अमित लमगडि़या विनोद गड़कोटी, सतीश पांडे, लक्ष्मी दत्त जोशी, प्रकाश महरा, मोहन सिंघवाल, जगदीश सिंग्वाल, गिरीश सिंग्वाल, दिनेश
चम्याल, राजू बिष्ट, भेषज संघ के पूर्व अध्यक्ष हरगोविंद बोहरा, डीएम नवनीत पांडे, एसपी अजय गणपति, सीडीओ संजय कुमार सिंह, एसडीएम रिंकू बिष्ट, सीओ वंदना वर्मा, जिला पंचायत के अधिकारी भगवत पाटनी, बीडीओ सुभाष लोहनी आदि।

error: Content is protected !!