
मां वाराही धाम देवीधुरा में सांगी पूजन के साथ शुरू होगा बगवाल मेला, बगवाल 9 अगस्त को
कई जत्थों ने की मां वाराही मंदिर की पूजा अर्चना, छोलिया नृतकों के साथ निकलेगी कलश यात्रा
देवभूमि टुडे
चंपावत/देवीधुरा। देवीधुरा मां वाराही धाम में 12 दिनी बगवाल मेला कल 5 अगस्त से शुरू होगा। पीठाचार्य पडित कीर्ति बल्लभ जोशी ने बताया कि मेले का श्रीगणेश मंगलवार सुबह 9.30 बजे DM मनीष कुमार करेंगे। जिला प्रशासन एवं मेला कमेटी की ओर से सभी तैयारी पूरी ली गई है। मेले का मुख्य आकर्षण 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन फल-फूलों से खेली जाने वाली बगवाल होगी। मेले का शुभारंभ सुबह 11 बजे होगा। सुबह गाजे-बाजे के साथ छोलिया नृतकों के साथ विभिन्न विद्यालयों छात्राओं और महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली जाएगी। शुभारंभ मौके पर मां बाराही देवी संस्कृत महाविद्यालय देवीधुरा के वेदपाठी छात्र वेद मंत्रों का पाठ करेंगे। चार खाम और सात थोकों के प्रतिनिधि सांगी पूजन करेंगे।
मेला मजिस्ट्रेट नीतू डांगर ने बताया कि केदार नाथ शिव मंदिर से लेकर मंदिर के पास तक 5 किमी के दायरे को मेला क्षेत्र बनाया गया है। मंदिर परिक्रमा रोड सहित सभी परिक्रमा मार्गो को ठीक कर दिया गया है। मेला अवधि खाद्यान्न का पर्याप्त कोटा सस्ते गल्ले की दुकानों में उपलब्ध करा दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि मेले को शांति से कराने के लिए पीएसी के अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस, महिला पुलिस के साथ एलआईयू के जवान तैनात किए जा रहे हैं। मेले को भव्य बनाने में मेला समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, आचार्य कीर्ति बल्लभ जोशी, मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, रोशन लमगड़िया, वीरेंद्र लमगड़िया, त्रिलोक सिंह, चंदन सिंह, रमेश राणा सहित चार खाम और सात थोक के लोग जुटे हुए हैं।
सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों से बाजे गाजे के साथ पहुंचे जत्थों ने मां वाराही के जयकारों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने मां वाराही मंदिर, गबौरी, हनुमान मंदिर, मुचकुंद त्रषि आश्रम, भीम शिला का पूजन कर खुशहाली की कामना की।


