‘पूर्णागिरि पार्किंग लूट श्रद्धालुओं की कट रही जेब’…DM को भेजा ज्ञापन

जिला पंचायत की चेतावनी देने और जुर्माना लगाए जाने के बावजूद थम नहीं रही है पार्किंग शुल्क में धांधली
कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को दिया ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। पूर्णागिरि धाम में पार्किंग लूट से श्रद्धालुओं की जेब कट रही है। कई बार चेतावनी और जिला पंचायत द्वारा जुर्माना लगाए जाने के बावजूद इस पर लगाम नहीं लग पा रही है। टनकपुर क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ता भी अनेकों बार डीएम से लेकर सीएम तक इस लूट की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अवैध वसूली रूक नहीं पा रही है। आज 15 अप्रैल को एक बार फिर कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेज पूर्णागिरि धाम में वाहन पार्किंग शुल्क में ओवर रेटिंग के आरोप लगाए हैं।
15 मार्च से शुरू पूर्णागिरि धाम के सरकारी मेले को एक माह बीत चुका है। श्रद्धालुओं के लिए तीन जगह (बूम, ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर) पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। बूम में कार-जीप व छोटे वाहनों से 50, बड़े वाहनों से 150 और दोपहिया वाहनों से 30 रुपये पार्किंग शुल्क है। इसी तरह ठुलीगाड़ में छोटे वाहनों से 100 व दोपहिया वाहन से 60 और भैरव मंदिर में कार-जीप से 200 रुपये पार्किंग शुल्क लिया जाना है। लेकिन अनेकों श्रद्धालुओं से लेकर कई लोगों का आरोप है कि पार्किंग शुल्क के रूप में वसूली इससे कहीं ज्यादा हैं। अधिक शुल्क वसूलने के कई तरीके भी ईजाद करने के आरोप लग रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि इस कथित अवैध वसूली को नहीं रोके जाने से तीर्थयात्रियों की जेब कटने के साथ ही आस्था पर चोट लग रही है। श्रद्धालुओं पर भार कम पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बाल मुंडन का शुल्क पिछले वर्ष के 351 रुपये के स्थान पर 101 रुपये किया गया है। लेकिन पार्किंग शुल्क अनुमन्य दर से अधिक वसूला जा रहा है।
जिला पंचायत ने 21 मार्च को खुद पार्किंग शुल्क में ओवर रेटिंग का मामला पकड़ते हुए अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने पर ठेकेदार सरस्वती देवी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। लेकिन चेतावनी देने और जुर्माना लगाए जाने के बावजूद पार्किंग शुल्क में धांधली थम नहीं रही है। ज्ञापन देने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह महर, हरिओम सेठी, सुरेश सिंह महर, सुरेश सिंह मौनी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शंकराचार्य जोशी के नाम हैं। वहीं सहायक मेला अधिकारी विजय उप्रेती का कहना है कि पार्किंग में अधिक शुल्क वसूलने की शिकायतों को देखते हुए औचक मुआयना करने के साथ सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

error: Content is protected !!