हैरंतगेजः परीक्षा देने के बावजूद उपस्थित नहीं…70 से अधिक छात्र-छात्राओं के अंकपत्रों में गड़बड़ी सामने आई

अंकतालिकाओं में इस तरह की कई खामियां पाई गई, अंकपत्रों को संशोधन के लिए अल्मोड़ा के एसएसजे विश्वविद्यालय भेजा

देवभूमि टुडे

लोहाघाट। लोहाघाट के पीजी कॉलेज के कई छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने के बावजूद अंकपत्र में अनुपस्थित दर्शाया गया है। दूसरी तरफ परीक्षा देने के बावजूद कई छात्रों के विषय अंकपत्र से गायब हैं। विश्वविद्यालय की गलती के कारण छात्रों की पढ़ाई में भी बाधा पैदा हो रही है। तीन दिन के भीतर 70 से अधिक छात्र-छात्राओं के अंकपत्रों में गड़बड़ी सामने आई है।

कॉलेज प्रधंबन ने इन अंकपत्रों को संशोधन के लिए अल्मोड़ा के एसएसजे विश्वविद्यालय भेजा है।
लोहाघाट डिग्री कॉलेज के परीक्षा प्रभारी डॉ. रवि सनवाल ने बताया कि पहली बार इस छात्रों के अंकतालिकाओं में इस तरह की कई खामियां पाई गई हैं। अब तक स्नातक और स्नातकोत्तर के 70 छात्र-छात्राओं की अंकतालिका में अनियमितता सामने आई है। इसमें किसी को परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित दिखाया गया तो किसी के विषय ही अंकतालिका से गायब हैं। इसके अलावा नाम, जन्मतिथि और अंकों में भी खामियां मिली हैं। अंकतालिका में गड़बड़ी के कारण छात्र अगले सेमेस्टर की पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे हैं। इससे छात्रों में नाराजगी है। उन्होंने अंकतालिकाओं की खामियों को शीघ्र दूर करने की मांग की है। डिग्री कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि जिन विद्यार्थियों की अंकतालिका में गड़बड़ी सामने आ रही है, उनके परीक्षा परिणाम में संशोधन के लिए भेजे जा रहे हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया कि 70 छात्रों की अंकतालिकाओं में अब तक गड़बड़ी का मामला आया है। जिनका परीक्षा परिणाम पत्र संशोधन के लिए एसएसजे विश्वविद्यालय भेजा गया है। साथ ही कुलपति को भी मेल पर इसकी जानकारी दी गई है। शीघ्र सभी खामियों में सुधार होगा। .

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!