


चंपावत में क्षतिपूरक पौधारोपण की समीक्षा बैठक
देवभूमि टुडे
चंपावत। डीएम नवनीत पांडे ने कहा कि वनों की क्षतिपूर्ति सिर्फ औपचारिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि इसके जरिए पर्यावरण संरक्षण की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इस काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीए (क्षतिपूरक पौधारोपण) की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं बुनियादी ढांचे का विकास एक साथ चलना चाहिए। इसके लिए सभी अधिकारी समन्वय के साथ योजनाओं को जमीन पर उतारें।
जिले में भूमि सीमित है और विकास कार्यों की आवश्यकता निरंतर बढ़ रही है। ऐसे चुनौतीपूर्ण हालत में पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाना बेहद जरूरी है। डीएम ने सभी विभागों को योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने को कहा। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत, एडीएम जयवर्धन शर्मा, एसडीएम अनुराग आर्या, आकाश जोशी व नितेश डांगर, लोनिवि चंपावत खंड के अधिशासी अभियंता मोहन चंद्र पलडिय़ा आदि अधिकारी मौजूद थे।


