चंपावत जिले के चारों विकासखंडों के खंड विकास अधिकारियों के जरिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल 2 साल बढ़ाएं, उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में एक साथ कराए जाएं त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही एक देश एक चुनाव को लेकर गंभीर हों, लेकिन उत्तराखंड राज्य में तो त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव भी एक साथ कराना आसान नहीं है। इस मांग को लेकर त्रिस्तरीय पंचायती प्रतिनिधि लामबंद हो रहे हैं। 30 जुलाई को इन पंचायत प्रतिनिधियों ने चंपावत जिले के चारों (चंपावत, लोहाघाट, बाराकोट और पाटी) विकासखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया और सांकेतिक तालाबंदी की। ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज तड़ागी का कहना है कि एक राज्य एक साथ पंचायती चुनाव की मांग को साकार करने के लिए त्रिस्तरीय पंचायतों के कार्यकाल को दो साल बढ़ाना जरूरी है। इस मांग पर जोर देने के लिए पंचायत प्रतिनिधि 3 अगस्त को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। फिर भी इस मांग पर सकारात्मक रूख अपनाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
तालाबंदी के बाद चंपावत में खंड विकास अधिकारी कवींद्र सिंह रावत और लोहाघाट में बीडीओ अशोक सिंह अधिकारी, बाराकोट में एलएल वर्मा और पाटी में बीडीओ सुभाष चंद्र लोहनी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों का कार्यकाल एक साथ कराने की पंचायत प्रतिनिधियों ने मांग की है। वर्तमान में हरिद्वार के चुनाव और प्रदेश के 12 अन्य जिलों के चुनाव में दो साल से अधिक का अंतर है। इन प्रतिनिधियों का कहना है कि पूरे प्रदेश में एक साथ चुनाव कराने के लिए त्रिस्तर के मौजूदा प्रतिनिधियों के कार्यकाल को दो साल बढ़ाया जाना चाहिए। ऐसा करने से न केवल एक साथ उत्तराखंड में पंचायतों के चुनाव होंगे, बल्कि वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना काल की वजह से ग्रामीण विकास में आई अड़चन भी दूर की जा सकेगी।
प्रदर्शन करने वालों में चंपावत में मनोज तड़ागी, हीरा देवी, हेमा, रूद्र सिंह महर, नीमा बिनवाल, भीम दत्त शर्मा, भुवन चंद्र जोशी आदि शामिल थे। लोहाघाट के ब्लॉक अध्यक्ष भुवन भट़्ट, दीपा देवी, रेखा रावत, युगल किशोर, गणेश सिंह, सरिता अधिकारी, शिवराज सिंह बोहरा, महेंद्र सिंह, ललित मोहन जोशी, भुवन सुतेड़ी, संजय पांडेय, चांद सिंह बोहरा, मदन कलौनी, भुवन चौबे आदि थे। वहीं बाराकोट में ब्लॉक अध्यक्ष राजू अधिकारी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में नारायण सिंह फर्त्याल, राकेश बोहरा, मोहन जोशी, कमल बोहरा, रंजीत सिंह, नारायण राम आदि ने तालाबंदी की। पाटी में प्रधान संगठन के ब्लॉक महामंत्री दीपक भट्ट के नेतृत्व में हेम शर्मा, रविंद्र लडवाल, प्रदीप जोशी, दिनेश जोशी, भारत सिंह आदि ने प्रदर्शन किया।