सिख श्रद्धालुओं की पिटाई पर मांगा इंसाफ…नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उठाई आवाज

चंपावत के अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
8 जून को रीठा साहिब गुरुद्वारे जा रहे तीर्थयात्रियों के साथ धूनाघाट-रीठा साहिब सड़क पर हुई थी मारपीट
देवभूमि टुडे
चंपावत। 8 जून को रीठा साहिब गुरुद्वारे जा रहे तीर्थयात्रियों के साथ धूनाघाट-रीठा साहिब सड़क पर हुई मारपीट मामले में कार्रवाई की नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मांग की। इसे लेकर 11 जून को जिला प्रशासन से मुलाकात की है। आरोपियों के खिलाफ तुरंत प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
8 जून को ऊधमसिंह नगर जिले के अलग-अलग हिस्सों से रीठा साहिब गुरुद्वारा जा रहे कई श्रद्धालुओं के साथ धूनाघाट-रीठा साहिब सड़क पर बारातियों और ग्रामीणों ने मारपीट कर दी थी। एक बाइक को सड़क से नीचे भी फेंक दिया गया था। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर 11 जून को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के सदस्यों ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। एडीएम हेमंत कुमार वर्मा ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के सदस्यों को नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में गुरवंत सिंह, गुरदयाल सिंह, बलविंदर सिंह, बाबा श्याम सिंह आदि शामिल थे।
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा का कहना है कि सिख श्रद्धालुओं के साथ हुई मारपीट और अभद्रता मामले की जांच की जा रही है। लोहाघाट और चंपावत थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!