आदर्श महाविद्यालय में PG कक्षाओं का संचालन नहीं

देवीधुरा के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट ने उच्च शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दिया
स्नातकोत्तर कक्षाओं के संचालन के साथ स्नातक स्तर पर इतिहास, भूगोल एवं शिक्षाशास्त्र विषय खोलने की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत/हल्द्वानी। राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट ने स्नातक स्तर पर इतिहास, भूगोल एवं शिक्षा शास्त्र विषयों को खोलने के साथ PG (स्नातकोत्तर) कक्षाओं के संचालन की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने आज 21 अगस्त को उच्च शिक्षा के निदेशक और सह निदेशक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि इन मांगों को लेकर दो साल पूर्व ABVP और छात्रसंघ ने आंदोलन भी किया था। इन संघर्षों के दबाव में कुछ मांगों पर आंशिक कार्रवाई भी हुई, लेकिन मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित ये मांगें अब भी अधूरी हैं। प्रतिनिधिमंडल ने घोषणाओं पर शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

error: Content is protected !!