चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग…ज्ञापन दिया

टनकपुर के नागरिकों ने CM कैंप कार्यालय और CO से की मुलाकात
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की बढ़ती वारदातों पर जन प्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई हैं। इस संबंध में लोगों ने 18 मार्च को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि दीपक रजवार को ज्ञापन सौंपकर चोरी की वारदातों से निजात दिलाने की मांग की। बाद में नागरिकों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा से भी मुलाकात कर चोरियों का खुलासा करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि डेढ माह में चोरी की वारदातें क्षेत्र में बढ़ गई हैं, जिससे डर का माहौल बना हुआ है। कुछ समय पूर्व टनकपुर के आमबाग के मंदिर से चोरी हुई थी। बाद में चोरों ने स्थानीय चक्की में खड़ी की गई बाइक, साइकिल, नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। चोर आधा दर्जन वाहनों की बैटरी एवं तेल चोरी कर चुके हैं। उन्होंने शीघ्र चोरों को पकड़ने और वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की। ज्ञापन में पूर्णागिरि मेले की व्यवस्थाओं में भी सुधार करने की मांग उठाई। कहा कि इन दिनों भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए कड़े कदम उठाने और टनकपुर के मुख्य चौराहों में खराब पड़े CCTV ठीक किए जाने की मांग भी की। ज्ञापन देने वालों में मुकेश जोशी, हरीश कांडपाल, योगेश नरियाल, नीरज भट्ट, अनुप चंद, खीम चंद, मनोज जोशी आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!