महासंघ के उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट के नेतृत्व में टैक्सी यूनियन ने ADM को सौंपा गया ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के भैरवां और खेतीखान तिराहे के समीप नवनिर्मित पार्किग में टैक्सी यूनियन ने टैक्सी चालकों से पार्किग शुल्क नहीं लेने की मांग की है। इसे लेकर टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। साथ ही एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों का कहना था कि नवनिर्मित पार्किग के संचालन की कवायद शुरू की जा रही है। टैक्सी संचालक बैंक से कर्ज लेकर टैक्सियों का संचालन कर रहे हैं। ऐसे में टैक्सी संचालकों से किसी भी प्रकार का पार्किग शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने पार्किग में खड़े होने वाले टैक्सी वाहनों को पूर्व की तरह नंबर से संचालित किए जाने की मांग उठाई। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो टैक्सी यूनियन आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। कुमाऊं टैक्सी यूनियन महासंघ के उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वालों में गोविंद राम, राजेंद्र सिंह, सूरज सिंह, अशोक कुमार, रवि जोशी, सुभाष प्रहरी, देव सिंह, अशोक सिंह, त्रिलोक सिंह, शिरोमणि जोशी, राजेश कुमार आदि टैक्सी चालक शामिल थे।
वहीं एडीएम हेमंत कुमार वर्मा का कहना है कि मुख्यालय के खेतीखान तिराहे और भैरवां में नवनिर्मित पार्किग स्थलों के संचालन के लिए जिला विकास प्राधिकरण की ओर से टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू की गई है। पहले चरण में निर्धारित समय तक दोनों स्थानों में कोई भी टेंडर नहीं बिका है। अब रिटेंडरिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है। पार्किग के विधिवत संचालित होने के बाद टैक्सी यूनियन की मांग पर विचार किया जाएगा।