
माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन की मांग-जिन स्कूल में रिक्त पद हो, वहां हो एलटी शिक्षकों की तैनाती
चंपावत जिले में 250 और प्रदेश में हैं 1554 अतिथि शिक्षक
देवभूमि टुडे
चंपावत। माध्यमिक अतिथि शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटकी हुई है। उन्हें पद से हटाए जाने का अंदेशा है। इसे लेकर माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन ने चिंता जताई है। संगठन अगले सप्ताह शासन और शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन दे अपनी चिंता जताएगा।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चंचल सिंह कुंवर और जिला सचिव नीरज जोशी का कहना है कि उत्तराखंड में डेढ़ हजार अतिथि शिक्षकों की नौकरी पर गाज गिरने का अंदेशा है। इसकी वजह शिक्षा विभाग में 1554 एलटी कैडर शिक्षकों का चयन होना है। इन एलटी शिक्षकों की जल्द ही नियुक्ति होनी है। अतिथि शिक्षक संघ का कहना है कि ये नियुक्ति रिक्त पदों पर हो, न कि उन पदों पर जहां बीते एक दशक से अतिथि शिक्षक तैनात हैं। संगठन ने कहा कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से दुर्गम और अति दुर्गम क्षेत्र के विद्यालयों में पढ़ाई सुचारू हुई, लेकिन अब इन अतिथि शिक्षकों की नौकरी खतरे में है। चंपावत जिले में करीब 250 अतिथि शिक्षक हैं, इनमें से बड़ी संख्या में शिक्षकों की नौकरी जाने का अंदशा है। एसोसिएशन ने कहा कि कि शिक्षा विभाग विद्यालयों के साथ-साथ अतिथि शिक्षकों के हित में ठोस कार्रवाई करें।


The ad is displayed on the page
current post: अतिथि शिक्षकों पर लटकी तलवार…देंगे ज्ञापन, ID: 39451
Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Placement: After Content (after-content)
Find solutions in the manual
