
सीएम कैंप कार्यालय के माध्यम से ABVP ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर राजकीय महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर छात्रों ने आवाज उठाई है। इसे लेकर ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ने सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। परिषद ने कहा कि समर्थ पोर्टल बंद होने से प्रवेश से लेकर कॉलेज का शुल्क जमा नहीं होने की वजह से कई छात्र-छात्राएं दाखिले से वंचित हो गए हैं। इसका समाधान करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में छात्रों ने कॉलेज में MSc व MCom को मंजूरी, बीए में इतिहास, समाज शास्त्र, संस्कृत, गृह विज्ञान विषयों को खोले जाने, NCC इकाई की स्थापना, पुस्तकालय में पुस्तकों की कमी को दूर करने, खेल बजट में बढ़ोत्तरी करने की मांग की है। ज्ञापन में नगर प्रभारी सागर, नगर मंत्री सनी यादव, सह मंत्री प्रियंका महर, विक्रम सिंह भंडारी, कोमल राय आदि के हस्ताक्षर हैं।

