टनकपुर में पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में की CBCID जांच की मांग, गुमशुदा अमोश का 8 सितंबर को मिला था शव
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। दस दिन पूर्व सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बिचई में एक किशोर आमोश की संदिग्ध मौत हुई थी। पुलिस की अब तक की जांच में मौत की वजह सड़क हादसा माना जा रहा है, लेकिन परिजनों को लगता है कि आमोश की मौत की वजह सड़क दुर्घटना नहीं, हत्या है।
परिजनों ने पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में 17 सितंबर को सांकेतिक प्रदर्शन करने के बाद टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी के जरिए राज्यपाल को ज्ञापन भेज CBCID जांच की मांग की है। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने इस मामले में दूध का दूध व पानी का पानी करने की पुलिस से मांग की है। कहा कि परिजनों को आशंका है कि मौत की वजह हत्या हो सकती है। 7 सितंबर की शाम से गुमशुदा टनकपुर विष्णुपुरी के 17 वर्षीय आमोश का शव 8 सितंबर को सड़क किनारे मिला था। ज्ञापन देने वालों में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद बडेला, दीपक बेलवाल, सूरज मिश्रा, सहिब गिरी, खीम सिंह रावत, राजेंद्र प्रसाद, सौरभ गिरी, दीपक नाथ, अमित भट्ट सहित कई लोग शामिल थे। वहीं एसपी अजय गणपति का कहना है कि पुलिस पूरी तरह निष्पक्षता के साथ जांच कर रही है। अब तक की जांच के आधार पर मौत की वजह सड़क दुर्घटना प्रतीत हो रही है।