सरयू पेयजल योजना से मिलेगा समाधान…DPR के लिए मांगा रुपया

चंपावत जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य राजेंद्र गड़कोटी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
लोहाघाट को इस वक्त 20.70 लाख लीटर पानी के सापेक्ष मिल रहा बमुश्किल 7.20 लाख लीटर पानी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। पेयजल संकट से जूझते रहे लोहाघाट के लिए घोषित सरयू पेयजल पंपिंग योजना की गति खासी सुस्त है। इस योजना का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 24 फरवरी 2023 को ऐलान किया था। अब इस योजना के लिए डीपीआर बनने के बाद राशि अवमुक्त करने का क्षेत्र के लोग आग्रह कर रहे हैं। इस वक्त लोहाघाट के लोगों को 20.70 लाख लीटर पानी की जरूरत के सापेक्ष बमुश्किल 7.20 लाख लीटर पानी मिल पा रहा है।
राज्य आंदोलनकारी और जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य राजेंद्र गड़कोटी राज ने इस संबंध में 10 जून को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। पत्र में उन्होंने लोहाघाट नगर क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान के लिए सरयू पेयजल योजना को महत्वपूर्ण कदम बताते हुए इसकी डीपीआर (विस्त्रित प्रगति रिपोर्ट) के लिए धनराशि अवमुक्त करने का अनुरोध किया है। गड़कोटी ने कहा कि पेयजल योजना के जल्द निर्माण से क्षेत्र के लोगों की पानी को लेकर दिक्कतें दूर हो सकेगी। इससे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष गोविंद वर्मा, बसंत गड़कोटी, हेम राय, मनोज खर्कवाल, सतीश पांडे, मनीष जुकरिया, विवेक ओली, अमित, दीपक जोशी, नवीन जोशी, अनंत शाह, चंदन बिष्ट, प्रकाश चंद्र राय, सुमित, दिनेश राय, देवकीनंदन, मनोज, महेश जोशी, सुभाष जोशी, राकेश नाथ, भुवन भट्ट, ममता, रघुवर सिंह आदि भी पेयजल संकट के निदान के लिए सरयू पेयजल योजना के काम में तेजी का आग्रह कर चुके हैं।

राजेंद्र गड़कोटी।
error: Content is protected !!