दिल्ली निवासी छात्रा ने हल्द्वानी में जान दी…आत्महत्या की वजह का पता नहीं

काठगोदाम में स्किल डेवलपमेंट का कोर्स करती थी छात्रा

देवभूमि टुडे

हल्द्वानी। दिल्ली निवासी छात्रा का शव हल्द्वानी में कमरे के भीतर फंदे पर लटका मिला। छात्रा यहां पढ़ाई करती थी। मामले को आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन छात्रा ने ये कदम क्यों उठाया? इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

दिल्ली के अशोकनगर ज्योतिनगर निवासी नवनीत (22) पुत्री अनिल कुमार टेढ़ी पुलिया काठगोदाम के एनटीटीआई में स्किल डेवलपमेंट कोर्स करती थी और उसी क्षेत्र में पीजी (paying guest) के रूप में रह रही थी। पुलिस के मुताबिक 16 मई की सुबह नवनीत ने दिल्ली में अपनी मां को फोन किया। फोन में तबीयत ठीक नहीं होने से कॉलेज नहीं जाने की बात कही। उसी दोपहर मां ने तबीयत के बारे में पता करने के लिए नवनीत को दोबारा फोन किया, लेकिन कई कॉल के बाद भी फोन नहीं उठा। फोन नहीं उठने पर मां ने बेटी की सेहत का पता करवाया, तो नवनीत का कमरा अंदर से बंद मिला। पीजी में रहने वाली अन्य छात्राओं ने पर भी बंद कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़ कमरा खोलने में नवनीत का शव फंदे से लटक मिला। पुलिस ने शव को फंदे से निकाला और सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। काठगोदाम के थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!