
तीन हफ्ते के भीतर पानी नहीं मिलने पर एसडीएम परिसर में धरना देंगे ग्रामीण
3 दशक से पेयजल की विकराल समस्या झेल रहे प्रेमनगर के लोग
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। पेयजल योजना के निर्माण में देरी होने से भड़के प्रेमनगर के लोगों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने तीन सप्ताह के भीतर योजना से पानी की आपूर्ति शुरू नहीं होने पर जुलाई के पहले सप्ताह में एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है।
निर्माणाधीन योजना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि प्रेमनगर के निवासी पिछले 3 दशक से पेयजल की विकराल समस्या झेल रहे हैं। हर घर नल, हर घर जल योजना का काम शुरू होने से उम्मीद जगी थी, लेकिन पाटन-कनेड़ा में स्थापित ट्यूबवेल से प्रेमनगर को कनेक्शन नहीं दिए जाने से झटका लगा है। ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद उप जिलाधिकारी ने जल संस्थान के सहायक अभियंता को 3 दिन में काम शुरू करने और एक सप्ताह में पाइप लाइन बिछाने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी इस दिशा में काम शुरू नहीं हुआ है। लोगों ने निर्णय लिया कि अगले रविवार को प्रेमनगर में बैठक कर संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा।
सुरेश जोशी, मोहन चंद्र जोशी, सूबेदार नरेंद्र सिंह चौधरी, उर्वादत्त जोशी, पूर्व सैनिक देव सिंह, हरीश चंद्र तलनियां, पूर्व सैनिक बची राम गड़कोटी, बिशन सिंह अधिकारी, दीवान सिंह सामंत, खष्टी बल्लभ पांडेय, सुरेश चंद्र गड़कोटी, पूर्व सैनिक जमुना दत्त गड़कोटी, प्रेमबल्लभ पंत, जगदीश गड़कोटी, खीम सिंह पाटनी, अर्जुन नाथ, गोविंद बल्लभ खर्कवाल, कैलाश गिरी, भूपेंद्र सिंह, मनोज सिंह अधिकारी, सुरेश गड़कोटी, माघी राम, इश्किा गड़कोटी, कमला देवी, शांति देवी, ममता, विमला आदि मौजूद थे।
विभाग की दलील:
प्रेमनगर के लिए बनाई जा रही पेयजल योजना के काम में लगे मजदूर ईद मनाने घर गए हैं। जैसे ही मजदूरों की वापसी होगी, शीघ्र काम शुरू किया जाएगा। जल्द से जल्द योजना का कार्य पूरा करा लिया जाएगा।
पवन बिष्ट, सहायक अभियंता,
जल संस्थान, लोहाघाट।



The ad is displayed on the page
current post: पेयजल योजना में देरी…भड़के प्रेमनगर के लोग भड़के, ID: 39631
Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Placement: After Content (after-content)
Find solutions in the manual
