देहरादून OUT…राज्य स्तरीय स्तरीय फुटबॉल के सेमीफाइनल में पहुंची पौड़ी गढ़वाल

लोहाघाट में चल रहे राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच में देहरादून को 4-1 से करारी शिकस्त दी
19 अक्टूबर को टनकपुर और पिथौरागढ़ डीएससी के बीच होगा पहला सेमीफाइनल मुकाबला
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट में चल रही राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच में देहरादून को पटखनी देकर केएफसी पौड़ी गढ़वाल अंतिम चार में पहुंच गई। पहले हाफ से ही केएफसी पौड़ी गढ़वाल की टीम हावी रही। उसके खिलाडिय़ों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए दो गोल दाग दिए। दूसरे हाफ में देहरादून की टीम ने वापसी की कोशिश की और हमला बोलते हुए एक गोल भी दागा। लेकिन बाद में वह अपनी लय को बना नहीं रख सकी। पौड़ी गढ़वाल की टीम ने लगातार दो गोल मार मैच को एक के मुकाबले चार गोल से जीत लिया और सेमीफाइनल में जगह बनाई।
मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा और प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बोहरा ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर फुटबॉल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता, जिलाध्यक्ष बृजेश माहरा, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी नवीन मुरारी, पूर्व चेयरमैन भूपाल सिंह मेहता, डॉ. महेश ढेक, गिरीश कुंवर, अजय ढेक, भूप्पी माहरा, मुकेश साह, कुलदीप देव, रविंद्र देव, दीपक सुतेड़ी, विमल मेहता, जीवन राय, विजय मेहता, संजय सिंह, अजय ढेक आदि मौजूद थे। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच कल 19 अक्टूबर को टनकपुर और पिथौरागढ़ डीएससी के बीच होगा।

error: Content is protected !!