कौन धमका रहा प्रमुख पद के प्रत्याशी को…SP को भेजा पत्र

चंपावत ब्लॉक की प्रमुख पद की प्रत्याशी दीपा जोशी ने लगाया डराने धमकाने का आरोप
SP ने कहा करेंगे सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत ब्लॉक प्रमुख का सेहरा किसके सिर बंधेगा? इसके लिए तो चुनाव तक का इंतजार करना होगा। लेकिन समीकरणों को अपने अनुकूल करने के लिए जुगत तेज हो गई हैं। यहां तक कि डराने धमकाने के भी आरोप लगने लगे हैं। चंपावत ब्लॉक प्रमुख पद की एक प्रत्याशी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया है।
चंपावत के सल्ली सीट से निर्विरोध निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा जोशी ने आरोप लगाया है कि उन्हें, उनके परिवार और गांव वालों को कुछ लोग डरा धमका रहे हैं। यद्यपि पत्र में उन्होंने धमकाने वाले किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिखा है, लेकिन उनका इशारा प्रमुखी के चुनाव में दावेदारी करने वाले दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों की ओर है। SP को भेजे पत्र में उन्होंने लिखा है कि वे खुद ब्लॉक प्रमुख पद के लिए दावेदारी कर रही है। लोकतंत्र में वोट देने और चुनाव लड़ने का अधिकार हर किसी को है। दीपा जोशी ने पत्र में सुरक्षा का पुलिस से आग्रह किया है।
वहीं पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा है कि दीपा जोशी के पत्र के आधार पर उन्हें सुरक्षा मुहैय्या कराने के बंदोबस्त किए जा रहे हैं। उनके क्षेत्र के आसपास पुलिस गश्त भी बढ़ाई जा रही है।

error: Content is protected !!