बाटनागाड़ की अड़चन दूर…पूर्णागिरि मार्ग में आवाजाही शुरू

देवभूमि टुडे
चंपावत। बृहस्पतिवार सुबह से बंद पूर्णागिरि मार्ग करीब साढ़े 6 घंटे बाद वाहनों के आवागमन के लिए खुल गया है। टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़ सड़क पर बाटनागाड़ के पास मलबा आने से यह रोड बंद थी। मलबा हटा कर सड़क को आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया है।
रोड के खुलने से पूर्णागिरि धाम के साथ ही टनकपुर-जौलजीबी मार्ग पर भी आवाजाही शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत का कहना है कि बाटनागाड़ से मलबे को साफ कर वाहनों की आवाजाही अपरान्ह 12:30 बजे से शुरू हो गई है।

error: Content is protected !!