टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराकोट के पास मलबा आने से सुबह 6.30 बजे से बंद रही आवाजाही, दर्जनों वाहनों के फंसे सैकड़ों यात्रियों की हुई फजीहत, एनएच खंड का दावा जल्द ही कर दी गई थी ईंधन की व्यवस्था
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार सुबह करीब 2 घंटे 30 मिनट बंद रहा। एनएच पर बाराकोट के पास मलबा आने से ये नौबत आई। वहीं सड़क खोलने में लगी एनएच डिविजन की लापरवाही भी सामने आई। रोड से मलबा साफ करने के दौरान एक मशीन का ईंधन ही खत्म हो गया। फंसे यात्रियों ने इसे बड़ी लापरवाही बताते हुए नाराजगी जताई। वहीं एनएच खंड लोहाघाट के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार का कहना है कि ईंधन खत्म होने पर जल्द ही ईंधन की व्यवस्था कर दी गई थी। साथ ही मौके पर तीसरी मशीन भी रोड खोलने के लिए भेज दी गई थी।
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहाघाट और घाट के बीच चंपावत से 19 किलोमीटर दूर बाराकोट के पास मलबा आने से 13 अगस्त की सुबह 6.30 बजे बंद हो गई थी। करीब 8.57 बजे मलबा हटा सड़क आवाजाही के लिए सुचारू कर दी गई थी। बहरहाल सड़क बंद होने से मुसाफिरों को करीब ढाई घंटे तक रास्ते में फंसा रहना पड़ा। चंपावत जिले में बारिश का आकड़ाः चंपावतः 5 मिलीमीटर, लोहाघाटः 0.50 मिलीमीटर, पाटीः 1 मिलीमीटर, बनबसाः 0 मिलीमीटर