
पूर्णागिरि मुख्य मंदिर के पास सिद्ध मोड़ और जगदंबा मोड़ में चार दुकानों को भी नुकसान
देवभूमि टुडे
चंपावत/मां पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में मलबा आने से देवी धाम जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। साथ ही चार दुकानों को नुकसान भी हुआ है। अच्छी बात यह रही कि पहाड़ी से आए मलबे से कोई जनक्षति नहीं हुई। मंदिर समिति ने घटना की प्रशासन को जानकारी दी है।
पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी और पंडित राजू तिवारी ने बताया कि 29 अगस्त की शाम पहाड़ी से आए मलबे से पूर्णागिरि के मुख्य मंदिर का पैदल मार्ग अवरूद्ध हो गया है। इस कारण श्रद्धालुओं की आवाजाही रोक दी गई है। वही मंदिर के पास जगदंबा मोड़ और सिद्ध मोड़ के नजदीक की चार दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। पंडित बिशन दत्त भट्ट, पंडित हरीश भट्ट, पंडित मोहन पांडेय और पंडित गोविंद भट्ट की दुकानों को नुकसान हुआ है। अच्छी बात यह कोई जनक्षति नहीं हुई।
मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित तिवारी ने बताया कि यद्यपि रात में पूर्णागिरि देवी दर्शन नहीं होते हैं, अलबत्ता रास्ते से मलबा हटाए जाने के बाद ही देवी दर्शन शुरू हो सकेंगे। मंदिर समिति ने घटना की जानकारी तहसील प्रशासन के साथ ही लोक निर्माण विभाग को दे दी है। लोनिवि के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत का कहना है कि कल ही मलबा हटा रास्ते को सुचारू कर दिया जाएगा।






