
टनकपुर ककरालीगेट-ठुलीगाड़ मोटर मार्ग के सुबह 8.40 बजे तक बंद होने से नहीं हो सकी पूर्णागिरि यात्रा
धूनाघाट-भिंगराड़ा सड़क भी दो घंटे बंद रही
देवभूमि टुडे
चंपावत। रात हुई बारिश की मार चंपावत जिले की दो सड़कों पर पड़ी। मंगलवार सुबह पूर्णागिरि धाम के लिए जाने वाली सड़क 1 घंटे 50 मिनट बंद रही। टनकपुर-ककरालीगेट-ठुलीगाड़ मोटर मार्ग के बंद होने से पूर्णागिरि धाम की यात्रा भी बाधित रही। इसके अलावा एक अन्य सड़क भी करीब दो घंटे बंद रही। अलबत्ता बारिश के बावजूद टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों के आवागमन के लिए सुचारू रहा।
टनकपुर-ककरालीगेट ठुलीगाड़ सड़क 26 अगस्त की सुबह 6:50 बजे मलबा आने से बंद हुई थी। इस वजह से न केवल पूर्णागिरि धाम, बल्कि ठुलीगाड़ से आगे जाने वाली निर्माणाधीन टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर भी आवाजाही प्रभावित हुई। लोक निर्माण विभाग टनकपुर के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत ने बताया कि मशीनों के जरिए मलबे को साफ करने के बाद सुबह करीब 8:40 बजे सड़क को वाहनों के आवागमन के लिए सुचारू कर दिया गया था। वहीं सुबह 6.25 बजे से बंद धूनाघाट-भिंगराड़ा सड़क को 8.25 बजे वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया।
चंपावत जिले में पिछले 24 घंटे का बारिश का आंकड़ा (मिलीमीटर में):
चंपावत : 25, लोहाघाट : 10, पाटी: 10, टनकपुर :13.60 और बनबसा: 9


