मनसा देवी भगदड़…मरने वालों की तादात 8 तक पहुंची…देखें पूरा ब्योरा

मृतकों में उत्तराखंड का 1 और उत्तर प्रदेश के 7 श्रद्धालु
30 लोग घायल भी हुए
भगदड़ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये
देवभूमि टुडे
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर 27 जुलाई की सुबह भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हुआ है। भगदड़ में मरने वालों की तादात 6 से बढ़कर अब 8 हो गई है। मृतकों में उत्तराखंड का 1 और उत्तर प्रदेश के 7 श्रद्धालु शामिल हैं। इसके अलावा 30 लोग घायल भी हुए हैं। हादसे की वजह करंट फैलने की अफवाई बताई गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है। सीएम ने मजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को दो लाख-लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है।

error: Content is protected !!