टनकपुर के वार्ड संख्या तीन के निवासी मोहम्मद अफसान की संदिग्ध अवस्था में मौत
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक वेल्डिंग का काम करता था। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें उप जिला अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक मृतक के गले में रस्सी जैसे निशान पाए गए हैं। अलबत्ता फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। 18 जनवरी देर रात वार्ड संख्या तीन, टनकपुर निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद अफसान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। परिजन देर रात युवक को उप जिला अस्पताल ले गए। डाँ. मोहम्मद उमर ने बताया कि युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। युवक के गले में किसी मोटी रस्सी के जैसे निशान बने हुए थे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक वेल्डर अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था।