सैनिक के गुमशुदा पिता का संदिग्ध हाल में मिला शव

10 जुलाई से लापता थे पाटी के कमलेख गांव के 52 साल के महेश सिंह
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी/लोहाघाट। एक फौजी (अग्रिवीर) के चार दिन से लापता पिता का शव सदिग्ध हाल में धूनाघाट क्षेत्र के जंगल से बरामद हुआ है। शव एक पेड़ से लटका मिला। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या या मौत की कोई दूसरी वजह है? इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस सभी एंगिल पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
लोहाघाट के उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर ने बताया कि शव की पहचान 52 वर्षीय महेश सिंह पुत्र दान सिंह, निवासी ग्राम कमलेख के रूप में हुई है। महेश सिंह 10 जुलाई से घर से लापता हो गया था। परिजनों ने रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने 12 जुलाई को लोहाघाट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। मृतक महेश के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं। एक बेटा महेंद्र सिंह फौज में अग्रिवीर है और इस वक्त वह रानीखेत में प्रशिक्षण ले रहा हैं। मामले की जांच अपर उप निरीक्षक धर्मेंद्र प्रसाद को सौंपी गई है।

महेश सिंह। (फाइल फोटो)
error: Content is protected !!