


पाटी के गहतोड़ा गांव का रहने वाला है मृतक
6 अप्रैल की शाम मिला शव
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। पाटी तहसील के 34 वर्षीय एक युवक का शव एक नदी में मिला। जिला आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक शव पाटी की भुम्वाड़ी पट्टी के कूंण के पास कोरा नदी में 6 अप्रैल की शाम को मिला है। शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौत की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन ग्रामीणों का करना है कि पिछले काफी समय से युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
कोरा नदी से पाटी शहर और आसपास के लिए पेयजल आपूर्ति होती है। इस लिफ्ट पेयजल योजना से पानी की सप्लाई शुरू करने के लिए 6 अप्रैल की शाम पंप ऑपरेटर पहुंचा। इसी दौरान ऑपरेटर को नदी के पास एक शव दिखाई दिया। आननफानन में ऑपरेटर ने क्षेत्र के लोगों के साथ ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पाटी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान दिनेश चंद्र (34) पुत्र महेश चंद्र निवासी ग्राम गहतोड़ा (हाल निवास पाटी) के रूप में हुई है। युवक के शरीर में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं। पुलिस आगे की विधिक कार्रवार्ड कर रही है। पंचनामा भरने के बाद कल 7 अप्रैल को लोहाघाट में पोस्टमार्टम होगा। ग्रामीणों के मुताबिक युवक पिछले काफी समय से मानसिक रूप से बीमार था।


