17 दिन बाद सोमवार को मिला मंगल का शव…किरोड़ा नाले में बही जीप में लापता हुआ था बच्चा

पूर्णागिरि मार्ग पर किरोड़ा नाला के तेज उफान में 9 अगस्त को हुए जीप हादसे में 2 लोगों की मौत भी हुई थी, अब मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 3

देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में पूर्णागिरि मार्ग पर उफनाए किरोड़ा नाले में 9 अगस्त को हुए हादसे में बहा 9 वर्षीय बच्चे का शव 18वें दिन बरामद हुआ है। 26 अगस्त को शारदा बैराज में तैनात CSIF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। घटना के बाद से लगातार पुलिस, अग्निशमन और CISF की टीम लापता बच्चे की तलाश कर रही थीं। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि शव की शिनाख्त 9 वर्षीय मंगल सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह, निवासी विजयपुर, खटीमा के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। 9 अगस्त को किरोड़ा नाले में मैक्स जीप बह गई थी। हादसे में मंगल की बहन बलविंदर कौर सहित 2 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 9 वर्षीय मंगल बहने के बाद लापता हो गया था। जीप में सवार लोग खटीमा से मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे।    

मंगल सिंह। (फाइल फोटो)
किरोड़ा में 9 अगस्त को बही जीप। (फाइल फोटो)
error: Content is protected !!