छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से दबोचे गए लोहाघाट से ONLINE ठगी करने वाले शातिर

लोहाघाट क्षेत्र के 3 लोगों से की थी 3.98 लाख रुपये की ONLINE ठगी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत लोगों से करीब 4 लाख रुपये की ONLINE ठगी करने वाले 3 साइबर ठगों को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया।
लोहाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात साइबर ठगों ने 3 लोगों से 3.98 लाख रुपये से अधिक की ONLINE ठगी की थी। इस संबंध में लोहाघाट में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। जांच में आरोपियों के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने का पता चला। अवर उप निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर सुरागरसी पतारसी कर आरोपियो को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से दबोचा गया। साथ ही वारदात के समय प्रयुक्त मोबाइल फोनों को भी जब्त किया गया।
पकड़े गए आरोपी आयुष सेन पुत्र दीपक सेन, निवासी जबलपुर, मध्य प्रदेश से 1.49 लाख, अनिल सैनी पुत्र लक्ष्मी नारायण, निवासी भोपाल, मध्य प्रदेश ने 68.300 हजार और ओम प्रकाश डोगरे पुत्र कृपा राम डोगरे निवासी तुमगांव छत्तीसगढ़ ने 1.80 लाख रुपये की ONLINE ठगी की। लोहाघाट के अवर उप निरीक्षक नरेश कुमार और साइबर सेल के प्रभारी उप निरीक्षक मीनाक्षी नौटियाल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल ध्यान सिंह सद्दाम हुसैन, आशा गोस्वामी शामिल थे।
दो वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार, कोर्ट में पेश किया:
चंपावत/बनबसा। बनबसा थाना क्षेत्र के दो वांछित वारंटी अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच लिया। गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त पाए गए दोनों आरोपियों को गिर$फ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया। 12 जून को टनकपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल जज की अदालत में प्रस्तुत किया गया। आरोपी भरत गिरी वार्ड नंबर 5 बनबसा और गौतम शर्मा वार्ड नंबर 4 मीना बाजार बनबसा को जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में दरोगा जितेंद्र सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह, राकेश उप्रेती शामिल थे।

error: Content is protected !!