डीएम के निर्देश के बाद की गई खनन विभाग की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं ग्रामीण
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। पाटी विकासखंड के मूलाकोट क्षेत्र के ग्रामीण पिछले काफी समय से हो रहे अवैध खनन से नाराज हैं। इससे क्षेत्र को होने वाले नुकसान के अंदेशे से सहमे ग्रामीण अब खनन को लेकर मुखर हो गए हैं। डीएम को भेजे पत्र पर खनन विभाग की कार्रवाई को भी ग्रामीणों ने रस्म अदायगी भर कहा है।
सरपंच सुंदर सिंह, गोविंद सिंह, गोधन सिह, भगवान सिंह, गोधन सिंह आदि का आरोप है कि मूलाकोट क्षेत्र में काफी समय से चट्टानों को खोदकर अवैध खनन किया जा रहा है और उससे निकलने वाले पत्थर की कालाबाजारी की जा रही है। चट्टानों को अधिक मात्रा में जेसीबी मशीन से खोदने के कारण बरसात के दिनों में चट्टानों के दरकने का भी अंदेशा बन गया है। साथ ही आसपास के मकानों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस कारण पटनगांव -कजीना रोड मलबा गिरने से अवरूद्ध हो रही है।
ग्रामीणों के पत्र पर डीएम नवनीत पांडे ने खनन विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए। रविवार को जिला खान अधिकारी चित्रा जोशी ने मौके पर पहुंच जांच की। खनन विभाग के मुताबिक मौके से 96 घन मीटर अवैध पत्थर पाया गया। इस पत्थर को सील कर दिया गया है। अवैध खनन कारोबारी के खिलाफ नोटिस भी भेजा जा रहा है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि खनन अधिकारी के मौके पर पहुंचे से पहले खनन में प्रयोग की जा रही जेसीबी मशीन और उसका चालक मौके से फरार हो गया।